अधिकारी बोले, लापरवाह कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
बाराबंकी,संवाददाता : रामनगर तहसील क्षेत्र में प्यारेपुर से मरकामऊ बदोसराय तक गए नाले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर से पानी आने से विगत वर्षों की भांति सैकड़ो बीघे खड़ी फसल जलमग्न हो गई। वहीं ग्राम सुरवारी मलिहामऊ, टांडा सहित कई गांव की सैकड़ो बीघा गेहूं, आलू, सरसों के फसले अधिक पानी आने के कारण जलमग्न होकर नष्ट होने के कगार पर आ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस नहर से यह पानी आया है, उससे निकली हुई सिंचाई की माइनर अभी भी सूखी पड़ी हुई है। अगर यह पानी आना बंद नहीं हुआ तो विगत पांच से सात वर्षों की तरह इस वर्ष भी अन्नदाता किसानों की झोली खाली रहेगी। सुरवारी के पास जगह-जगह कटे व उफननायये हुए गंदा नाला को दर्जनों किसानों ने आपसी सहयोग से शुक्रवार को जीसीसी से बंधाया है। शिवकुमार वर्मा, जगजीवन कश्यप,पूर्व प्रधान सतीश रावत,नीरज चौहा विशम्भ आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अनावश्यक आने वाले पानी से किसानों का लगातार नुकसान हो होता है। इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए। इसके संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फसल का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।