जर्मनी स्थित गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है धमाके की जिम्मेदारी
अमृतसर,संवाददाता : पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद थाना में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सकते में आ गए, हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाने में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जर्मनी स्थित गैंगस्टर जीवन फौजी ने धमाके की जिम्मेदारी ली है। उसने अपनी पोस्ट में कहा है कि उसने थाने में ग्रेनेड फेंका था और पंजाब पुलिस को धमकी दी कि यदि किसी पुलिसकर्मी ने किसी सिख की पगड़ी को छुआ, तो इसका परिणाम उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भुल्लर ने बताया कि हाल ही में यूएपीए के तहत 10 लोगों को गिरफ्तार कर एक आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग हताशा में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बाकी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इससे पहले, चार दिसंबर को भी अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका हुआ था, और हाल ही में अजनाला थाने के बाहर एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ था। इसके अलावा, अमृतसर पुलिस आयुक्तालय के गुरबक्श नगर पुलिस चौकी में भी धमाका हुआ था। इस मामले में सेना की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी, लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद वापस लौट गई।