पीएम ने 28 जनवरी को देहरादून में किया था 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
हल्द्वानी,संवाददाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे। समापन समारोह की तैयारियों को प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है।
गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी न छोड़ी जाए। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कल पुलिस ब्रीफिंग भी हुई और हल्द्वानी में आज यातायात को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान आज हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है और इसका समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपराह्न 3:10 बजे बरेली एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3:35 बजे हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वह 4 बजे खेल परिसर गौलापार पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत 35 स्थानों पर किया जाएगा। शाम 4 बजे से 5:15 बजे तक वह 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
समापन के बाद वह 5:15 बजे गौलापार हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। इन खेलों का आयोजन राज्य के 11 स्थानों पर किया गया, जिसमें हल्द्वानी में आज इसका समापन समारोह होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कुमाऊं क्षेत्र के विधायक व मेयर भी उपस्थित रहेंगे।