कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने जाम लगे हाईवे को खाली कराया

रामनगर बाराबंकी ,संवाददाता : लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जानकारी के मुताबिक थाना मसौली के नहामऊ गांव निवासी मोहम्मद आलम उर्फ गुड्डू (पुत्र तसव्वर) अपने ऑटो से दो सवारियों को लेकर बाराबंकी से रामनगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम कटियारा के पास पहुँचा, सामने से आ रही बहराइच डिपो की रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी।
बस छोड़कर चालक फरार
हादसे में ऑटो चालक गुड्डू और एक अन्य युवक विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रद्युम्न नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम लगे हाईवे को खाली कराया और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
मौके पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह व उमेश यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। क्षतिग्रस्त ऑटो को क्रेन से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।