ट्रकों से बेचता था माल, एसपी ने की कार्रवाई, तब खुली पोल
गोपालगंज : शराब बंदी वाले बिहार में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की एक और करतूत सामने आई है। इस बार गोपालगंज एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को न सिर्फ सस्पेंड किया। बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश दे दिया है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की सूचना मिलने के बाद भी पूर्व के तत्कालीन एसपी के द्वारा क्यों बचाव किया जा रहा था I
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक मनोज कुमार सिंह और कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव से पैसे लेकर उसको सुरक्षा दी जाती थी। शराब तस्कर से मोटे पैसे के बदले में उसे शराब की तस्करी करने की इजाजत दी जाती थी I यादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने 250 किलोग्राम गांजा बरामद किया था लेकिन उन्होंने अपने रिपोर्ट में इसे 70 किलोग्राम हीं दिखाया था। वहीं कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया को संरक्षण देकर उनकी मदद करने के आरोप लगाये गये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाये जाने पर यादोपुर, कुचायकोट और विश्वंभपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और उनपर विभागीय करवाई भी शुरू करने के आदेश दिए गए हैं I