सेंसेक्स 1,176 अंकों की गिरावट के साथ 78,041 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,900 के स्तर पर आ गया
दिल्ली,संवाददाता : शेयर बाजार में इस हफ्ते की आखिरी ट्रेडिंग में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,176 अंकों की गिरावट के साथ 78,041 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,900 के स्तर पर आ गया। सुबह बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की थी, जहां सेंसेक्स 117 अंक ऊपर 79,335 पर और निफ्टी 9 अंक ऊपर 23,960 पर खुला था, लेकिन सेकेंड हाफ में भारी बिकवाली के कारण बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक में भी कमजोरी आई और यह 816 अंक गिरकर 50,759 पर बंद हुआ। ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने थोड़ी मजबूती दिखाई, लेकिन प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट से बाजार प्रभावित हुआ।
आज गिरने वाले प्रमुख शेयर
- Axis Bank: 5.8% गिरावट
- Power Grid: 4.5% गिरावट
- ITC: 3.7% गिरावट
आज बढ़ने वाले प्रमुख शेयर
- Infosys: 2.3% तेजी
- TCS: 1.9% तेजी
- Apollo Hospitals: 1.6% तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों में मजबूत GDP आंकड़ों के बावजूद बिकवाली का दबाव रहा। डाओ जोन्स 15 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 20 अंकों की गिरावट के साथ समाप्त हुआ। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी, जहां जापान का निक्केई सपाट बंद हुआ, जबकि गिफ्ट निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 23,925 पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर की मजबूती ने कीमती धातुओं पर भी दबाव बनाया। सोना ₹950 गिरकर ₹75,700 के स्तर पर आ गया, और चांदी ₹3,200 गिरकर ₹87,200 के स्तर पर रही। कच्चा तेल भी हल्की नरमी के साथ $73 प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा था।