सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और विभागों को किया निर्देशित
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में हीटवेव और गर्म रातों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 29 जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में प्रचंड लू का असर रहेगा। इन जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। वहीं रायबरेली, अमेठी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी समेत 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी का असर
राज्य के कई शहरों जैसे लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और गोरखपुर में तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है। दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। विशेषकर स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डॉक्टरों की सलाह
अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। लू लगने की स्थिति में मरीजों को कोल्ड रूम में शिफ्ट कर त्वरित उपचार दिया जाएगा।
- हल्के व सूती कपड़े पहनें
- बाहर निकलते समय सिर को ढकें या छाता लगाएं
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
- बाहर की चीजें खाने से बचें
- लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं
अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। लू लगने की स्थिति में मरीजों को कोल्ड रूम में शिफ्ट कर त्वरित उपचार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और विभागों को निर्देशित किया है कि गर्मी से निपटने की कार्ययोजना को सख्ती से लागू किया जाए। पेयजल आपूर्ति, आश्रय स्थलों की व्यवस्था और जनजागरूकता कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।