नासा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का किया ऐलान
नई दिल्ली,संवाददाता : भारतीय अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस साल नासा के एएक्स-4 मिशन (Axiom Mission-4) का पायलट बनने के लिए तैयार हैं। यह मिशन नासा का एक प्राइवेट मिशन है, जिसमें शुक्ला 14 दिनों तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहेंगे।
यह एक ऐतिहासिक मिशन होगा, जिसमें शुक्ला भारत की ओर से पहली बार इस मिशन में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले शुक्ला को गगनयान मिशन के लिए भी चुना गया था, जिसमें वे भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के पायलट के तौर पर शामिल होंगे। गुरुवार को नासा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का ऐलान किया कि शुभांशु शुक्ला एएक्स-4 मिशन का हिस्सा होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिशन पर जाने वाले चारों अंतरिक्ष यात्री मौजूद थे।
शुक्ला हैं एक अनुभवी पायलट
39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म दस अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया और मार्च 2024 में ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत हुए। शुक्ला एक अनुभवी टेस्ट पायलट हैं और उनके पास 2,000 से अधिक उड़ान घंटों का अनुभव है। उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, Jaguar, Hawk, Dornier, और An-32 जैसे लड़ाकू विमानों की उड़ान भरी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्ला ने कहा, “मैं माइक्रोग्रैविटी में जाने और अपने दम पर अंतरिक्ष उड़ान का अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि हम एक ऐसे चरण में हैं जहां सभी चीजें साकार हो रही हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने साथ कुछ इंडियन फूड लेकर जाएंगे और अपने अंतरिक्ष साथी को भी खिला कर भारत का स्वाद देंगे। शुक्ला ने यह भी साझा किया कि वह अंतरिक्ष में योग भी करेंगे, जैसा कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने भी किया था। उन्होंने कहा, “हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने की आवश्यकता होती है ताकि हम इस मिशन को अपनी पूरी भावना के साथ सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।”
ESA के प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट भी होंगे शामिल
इस मिशन में ESA (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) से जुड़े पोलैंड के अवोज उझंस्की विस्नीवेस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी मिशन विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे। नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोग्राम के मैनेजर डाना वीगल ने कहा कि वे इस प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन के लिए उत्साहित हैं और इसका पूरा समर्थन कर रहे हैं। यह मिशन भारत के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी, जिसमें भारतीय पायलट और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी भूमिका निभाएंगे। इस मिशन के माध्यम से भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र और भी मजबूत और प्रगति की ओर बढ़ेगा।