राजस्थान सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों के हित में यह एक महत्वपूर्ण कदम है
जयपुर,संवाददाता : नए साल से पहले राजस्थान के संविदा कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों के मानदेय में सालाना 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह बढ़ोतरी भजनलाल सरकार द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण संशोधन के तहत लागू की जाएगी।राजस्थान के कार्मिक विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। नई अधिसूचना के अनुसार, अब हर साल संविदा कर्मचारियों की कार्य समीक्षा की जाएगी, और यदि उनका कार्य संतोषजनक रहेगा तो उनका मासिक मानदेय पांच प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी राजस्थान संविदागत सिविल पदों पर भर्ती (संशोधन) नियम, 2024 के तहत की जाएगी। जिन संविदा कर्मचारियों ने एक जनवरी से 31 दिसंबर तक छह महीने या उससे अधिक सेवा पूरी की है, उन्हें अगले वर्ष की एक जनवरी से इस लाभ का फायदा मिलेगा। वहीं, जिन कर्मचारियों ने एक जुलाई से 30 जून तक छह महीने या उससे अधिक सेवा पूरी की है, उनके पारिश्रमिक में वृद्धि अगले साल एक जुलाई से की जाएगी। जो संविदा कर्मचारी इन दोनों अवधि में अवकाश के कारण छह महीने या अधिक सेवा पूरी नहीं कर पाए हैं, उनके लिए सेवाकाल की गणना आगामी एक साल की समयावधि से की जाएगी, और उन्हें एक जुलाई या एक जनवरी से लाभ मिलेगा।