प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नए लिंक एक्सप्रेसवे को मिल सकती है मंजूरी
प्रयागराज, संवाददाता: महाकुंभ नगर में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इनमें एक नया लिंक एक्सप्रेस वे शामिल है, जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट से शुरू होकर बारा तक जाएगा। इसके अलावा, मिर्जापुर से प्रयागराज के बीच एक नया छह लेन का एक्सप्रेस वे बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है, जिसे “विंध्य एक्सप्रेस वे” नाम दिया जाएगाबैठक में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को भी मंजूरी दी जा सकती है। इस नीति का उद्देश्य रक्षा उत्पादन को दोगुना बढ़ाकर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना और निर्यात को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है। नीति के तहत पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में स्थित एयरोस्पेस और रक्षा इकाइयों को 25 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी मिलेगी, जबकि बुंदेलखंड और पूर्वांचल क्षेत्रों में स्थापित रक्षा कंपनियों को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, नई एफडीआई नीति के अंतर्गत लखनऊ में स्कूटर इंडिया की जमीन पर हिंदूजा समूह द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। इस परियोजना के लिए कंपनी को सरकार द्वारा जमीन पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इससे संबंधित 106 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।