मंदिरों , अखाड़ों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है
लखनऊ, ब्यूरोः देशभर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की शनिवार को शुरुआत हो गई।हर साल गणेश चतुर्थी के दिन मंदिरों , अखाड़ों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। साथ ही प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा की जाती है। 11 दिनों तक भगवान गणेश के विभिन्न आकृतियों से बनी भगवान की गणेश की मूर्तियों की पूजा की जाती है। बाद में उन्हें नदियों, सरोवरों और तालाबों में प्रवाहित किया जाता है।
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी उत्सव का विशेष महत्व
महाराष्ट्रः 10 दिवसीय ‘गणेश चतुर्थी’ उत्सव उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां उत्सव की शुरुआत हर्षित भक्तों द्वारा अपने घरों के साथ-साथ गणेश मंडल परिसर में स्थापना के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं। बाजारों से भगवान गणेश की मूर्तियों को खरीदने के साथ ‘गणपति बप्पा मोरया’, ‘मंगल मूर्ति मोरया’ और ‘आला रे आला गणपति आला’ के जयकारे के साथ हुई।छत्रपति संभाजीनगर शहर के लोग सुबह से ही मूर्तियों और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं।
सितारों ने गणेश चर्तुथी पर प्रशंसकों की दी बधाईः
मुंबईः भारतीय सिनेमा जगत के सितारों ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने प्रशंसकों को बधाई एवं शुभकामना दी है।
आज हर तरफ गणेश चतुर्थी पर्व की धूम है। वहीं, कुछ लोग अपने घर बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। सिनेमा जगत के सितारों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रशंसकों को बधाई दी है।
गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की झलक दिखाई
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी नयी फिल्म की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।नौ सितंबर को अक्षय कुमार जन्मदिन है।अक्षय कुमार ने इससे पूर्व अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक दानव का चेहरा दिखाई दे रहा है।
तमिलनाडु के मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
तमिलनाडु में भी चतुर्थी की धूम
मदुरैः तमिलनाडु में विनायक चतुर्थी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा।मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि आज सुबह से ही लाखों श्रद्धालु राज्य भर के विनायक मंदिरों में एकत्र हुए और पूजा-अर्चना की।
गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने दी शुभकामनाएं
नयी दिल्लीः राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और लोगों से एक जुट होकर देश में शांति तथा समृद्धि के लिए काम करने का आह्वान किया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है,“ गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं देश और विदेश में रह रहे साभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। राष्ट्रपति ने कहा है, “ हर्ष और उल्लास से मनाया जाने वाला यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है।