नदिया जिले में घने कोहरे के बीच हादसा, एक गंभीर रूप से घायल
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार सुबह तहेपुर में होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे चार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों की नदिया जिले में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा कृष्णानगर–राणाघाट रेल खंड पर तहेपुर और बड़कुल्ला रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक मुर्शिदाबाद से बस द्वारा रैली में शामिल होने जा रहे करीब 40 भाजपा समर्थकों के समूह का हिस्सा थे। सुबह के समय घने कोहरे के बीच शौच के लिए रेलवे ट्रैक के पास उतरे पांच लोग अचानक आ रही ट्रेन को देख नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने कोहरे के मौसम में पटरियों से दूर रहने की अपील की है।
























