बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे और सस्टेनेबल फैशन एंटरप्रेन्योर जिनाली मोदी भी शामिल
दिल्ली,संवाददाता : फोर्ब्स ने अपनी 10वीं एनुअल ’30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दस इंडस्ट्रीज के सबसे होनहार युवा एंटरप्रेन्योर, नेताओं और चेंजमेकर्स पर प्रकाश डाला गया है। ये सभी 30 वर्ष से कम उम्र के हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्यमियों ने खास तौर पर जगह बनाई है। इस साल इस लिस्ट में 300 नाम हैं। 300 की इस सूची में 94 नामों के साथ सूची में भारत का दबदबा रहा, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र के किसी भी देश से सबसे अधिक हैं। लिस्ट में इस साल के नामों में प्रतिभाशाली शतरंज प्लेयर गुकेश डोम्माराजू, बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे और सस्टेनेबल फैशन एंटरप्रेन्योर जिनाली मोदी शामिल हैं।
सूची में अहम भारतीय चेंजमेकर्स
1 शीतल देवी, 17, पैरालिंपियन: एशियाई पैरा खेलों में गोल्ड जीतने वाली दुनिया की पहली बिना हाथ वाली तीरंदाज।
2 गुकेश डोमराजू, 18, चेस ग्रैंडमास्टर: मौजूदा वर्ल्ड चेस चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय।
3 अनुव जैन, 29, गायक-गीतकार: हुस्न और बारिशें जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं।
4 अनन्या पांडे और ईशान खट्टर, अभिनय।
5 अंशिता मेहरोत्रा, घुंघराले बालों की देखभाल वाले प्रोडक्ट बनाते हैं।
6 जिनाली मोदी -केले की फसल के कचरे को टिकाऊ चमड़े के विकल्प में बदलना के लिए विख्यात।
7 साक्षी जैन, सोशल मीडिया से फाइनेंशियल लिटरेसी।