दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई, IED बनाने का सामान भी बरामद
नई दिल्ली,संवाददाता : त्योहारी सीजन के मद्देनज़र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को दहलाने की साजिश रच रहे पांच आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के बाद की गई। गिरफ्तार आतंकियों से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद हुआ है।
अलग-अलग राज्यों से पकड़े गए आतंकी
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आतंकियों में: दो दिल्ली से, एक मध्य प्रदेश से, एक हैदराबाद से, एक रांची से पकड़ा गया है। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली और रांची से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
आतंकी मॉड्यूल “गजवा-ए-हिंद” से जुड़ा मामला
गिरफ्तार आतंकियों में शामिल अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब, गजवा-ए-हिंद नामक आतंकी संगठन के लिए मुस्लिम युवाओं को जिहादी विचारधारा की ओर प्रेरित कर रहे थे। वे युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने के लिए कट्टरपंथी बना रहे थे।
आईएसआई और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन आतंकियों के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और अन्य आतंकी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे स्पेशल सेल, एनआईए, आईबी, और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां मिलकर पूछताछ कर रही हैं।
आगे की कार्रवाई जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। इनसे जुड़ी आतंकी साजिशों की गहराई से जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह मॉड्यूल देश के कई हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।