हादसा उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हुआ है, हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी
देहरादून,संवाददाता : उत्तरकाशी से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक था। इसमें सात लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बाकी यात्रियों की खोज की जा रही है।
गढ़वाल डिवीजन कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। यह घटना सीमावर्ती उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास हुई। पांडे के अनुसार, जैसे ही दुर्घटना की खबर अधिकारियों तक पहुंची, राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा गया। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, “मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और दुर्घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।”
























