तट रक्षक ने दस गश्ती नौकाओं को घटनास्थल पर भेजा, आसपास के जहाजों से मांगी मदद
सियोल,संवाददाता : दक्षिण-पश्चिमी दक्षिण कोरिया के जल क्षेत्र में गुरुवार को मछली पकड़ने वाली नाव में आग लगने से छह लोग लापता हो गए। स्थानीय समयानुसार बुधवार को सुबह लगभग 8:39 बजे तट रक्षक को इसकी सूचना मिली कि राजधानी सियोल से लगभग 200 किमी दक्षिण पश्चिम में बुआन काउंटी के पानी में 34 टन के मछली पकड़ने वाले जहाज में आग लग गई। दुर्भाग्यपूर्ण जहाज पर सवार ग्यारह लोगों में से पांच को बचा लिया गया लेकिन छह अन्य बचे रहे लोगों को कोई पता नहीं चला । तट रक्षक ने दस गश्ती नौकाओं को घटनास्थल पर भेजा और आसपास के जहाजों से मदद मांगी गयी है। बचाव और राहत के लिए उच्च समुद्र की निगरानी के बीच खोज अभियान चल रहा है।