धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार, 1500 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली,संवाददाता : हरियाणा की राजनीति में उस वक्त बड़ा भूचाल आ गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को ₹1500 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली के शांग्रीला होटल से की गई, जहां वे ठहरे हुए थे।
दीन दयाल आवास योजना में बड़ा घोटाला
ईडी की कार्रवाई दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना के अंतर्गत गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बनाए जाने वाले आवासों से जुड़े आर्थिक घोटाले की जांच के तहत हुई। छौक्कर और उनकी कंपनी साई आइना फॉर्म्स पर आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम में लोगों को घर देने का वादा कर भारी-भरकम राशि वसूली, लेकिन न तो मकान दिए गए और न ही पैसे लौटाए।
1500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी
ईडी के अनुसार, छौक्कर की कंपनी ने करीब 1500 निवेशकों को ठगा, और उस धन का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग की। एजेंसी को सबूत मिले हैं कि इस पैसे का प्रयोग शेल कंपनियों और बेनामी संपत्तियों के जरिए अन्य व्यापारिक गतिविधियों में किया गया।
भूपेंद्र हुड्डा से नज़दीकियों पर उठे सवाल
धर्म सिंह छौक्कर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता रहा है। ऐसे में इस गिरफ्तारी ने कांग्रेस के भीतर भी हलचल मचा दी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि क्या यह मामला कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओं तक भी पहुंच सकता है।
सिकंदर छौक्कर भी ईडी के रडार पर
धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर पर भी एक अन्य ₹400 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में भी ईडी ने अलग जांच शुरू कर दी है। दोनों बाप-बेटे पर सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई को गबन करने का गंभीर आरोप है।