कुंभ मेले की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारी लखनऊ से प्रयागराज की लगा रहे हैं दौड़
रायबरेली,संवाददाता : उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसएम शर्मा अचानक दरियापुर-ऊंचाहार रेलखंड के लक्ष्मणपुर स्टेशन पर पहुंचे। वहां ड्यूटी के दौरान सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) और पोर्टर आराम करते मिले। इन दोनों ने स्टेशन मास्टर कक्ष का दरवाजा भी बंद कर रखा था। डीआरएम ने दोनों को निलंबित करने की घोषणा की है। कुंभ मेले की तैयारियों के सिलसिले में मंडल रेल प्रबंधक और अन्य मंडलीय अधिकारी लखनऊ से प्रयागराज की दौड़ लगा रहे हैं। इसके बावजूद रास्ते के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन स्थित है, जहां इस समय एनटीपीसी परियोजना से कई मालगाड़ियां रायबरेली भेजी जा रही हैं। बावजूद इसके लक्ष्मणपुर स्टेशन पर सतर्कता की कमी थी। मंडल रेल प्रबंधक शनिवार मध्यरात्रि को सड़क मार्ग से लक्ष्मणपुर स्टेशन पहुंचे। बिना किसी को पता चलने से पहले ही डीआरएम ने सीधे स्टेशन मास्टर के कक्ष का रुख किया। कक्ष का दरवाजा बंद था, जिसे खोलकर डीआरएम अंदर पहुंचे तो सहायक स्टेशन मास्टर विकास और पोर्टर श्याम आराम करते हुए मिले। डीआरएम के सामने आते ही दोनों कर्मचारी हड़बड़ाए। करीब आधे घंटे तक डीआरएम ने स्टेशन परिसर और पास की रेलवे क्रॉसिंग का मुआयना किया। इसके बाद वह लौट गए। डीआरएम ने बताया कि लक्ष्मणपुर स्टेशन पर दो कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर उन्हें निलंबित करते हुए कार्यालय तलब किया गया है।