संभावित फर्जी धमकियों के पीछे की साजिश या शरारत की जांच की जा रही है
नई दिल्ली,संवाददाता : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह कम से कम तीन स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, पहली सूचना सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर स्थित सरकारी कन्या विद्यालय (एसकेवी) से मिली। दूसरी धमकी सुबह 7:42 बजे प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल को भेजी गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, और बम निरोधक दस्ते तत्काल मौके पर पहुंचे। स्कूल परिसर को खाली कराया गया और सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
दो दिन पहले भी मिली थी बड़ी संख्या में धमकियां
गौरतलब है कि इससे पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं। हालांकि जांच में वे सभी झूठी धमकियां साबित हुई थीं, लेकिन इससे छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन में भय का माहौल जरूर बना रहा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल और स्पेशल सेल को सौंपी गई है।
सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की ट्रेसिंग कर रही हैं और संभावित फर्जी धमकियों के पीछे की साजिश या शरारत की जांच की जा रही है।
अभिभावकों में चिंता का माहौल

लगातार मिल रही धमकियों से अभिभावकों में गहरी चिंता देखी जा रही है। कई स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था शुरू कर दी है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।