प्रशासनिक मशीनरी को 24×7 तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं
नई दिल्ली,संवाददाता : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं और प्रशासनिक मशीनरी को 24×7 तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इंडिया गेट पर तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रित
गुरुवार रात को इंडिया गेट पर मौजूद लोगों को क्षेत्र खाली करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने संवेदनशील स्थलों की घेराबंदी की और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। मॉल, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल, हवाई अड्डे और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त बल और बम निरोधक दस्ते तैनात किए गए हैं।
जिलों में तैयारियां तेज, गश्त बढ़ी
सभी डीसीपी अपने इलाकों में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस आयुक्तालय के विशेष आयुक्त 15 जिलों के उपायुक्तों के साथ नियमित बैठकें कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने आदेश जारी कर सभी विभागों को आपातकालीन कार्य-प्रणाली पर काम करने को कहा है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन की गहन सुरक्षा समीक्षा की गई है। यहां 41 कार्यशील सीसीटीवी और सीआईएसएफ की दिन-रात तैनाती की व्यवस्था है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मॉल, बाजार और होटलों में आतंकवाद विरोधी जांच अभियान की पुष्टि की।
बॉर्डर के कई इलाकों में हमलों की कोशिश नाकाम
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बीती रात जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ सहित कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया। वहीं लाहौर में पाकिस्तान की एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने की भी खबर है।