गुरसेल गांव के पास घात लगाकर हमला, पीड़ित ने दी तहरीर
फतेहपुर (बाराबंकी),संवाददाता : थाना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम गुरसेल निवासी एक युवक पर सोमवार शाम उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह अपने साथी के साथ जरूरी कार्य से मोहम्मदपुर खाला जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे दो लोगों ने उसे रोककर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित हिमांशु सोनी पुत्र बलराम सोनी निवासी ग्राम गुरसेल ने थाना कोतवाली फतेहपुर में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह 23 जुलाई को शाम लगभग पौने पांच बजे गांव के ही इबरार पुत्र मुबारक की बिक्की पर सवार होकर मोहम्मदपुर खाला जा रहा था। गांव से लगभग 500 मीटर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित नटवीर बाबा की समाधि के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे विपक्षी लालचन्द्र रावत व उमंग रावत पुत्रगण रामलखन ने उसकी बिक्की रोक ली।
पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। जब राहगीरों को आता देख हमलावर भाग निकले, तो जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना की सूचना के बाद घायल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।