मदन दिलावर ने बताया कब से और कैसे होंगे ट्रांसफर
अजमेर,संवाददाता : शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को ग्राम पंचायत आसोतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को सात दिनों के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मंत्री दिलावर ने आसोतरा के साथ-साथ असाडा का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मदन दिलावर ने 15 मार्च से शिक्षकों के तबादलों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी (डीपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) भी जल्द ही करवाने का निर्देश दिया है।
पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना
मंत्री दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के लाखों छात्रों को अनपढ़ रखने के लिए षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में एक भी अंग्रेजी स्कूल नहीं खोला और हिंदी विद्यालयों पर अंग्रेजी स्कूल के बोर्ड लगाए। इसके परिणामस्वरूप लाखों छात्र शिक्षा से वंचित हो गए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोटा के सांवराद स्कूल में 850 छात्राएं थीं, लेकिन इसे अंग्रेजी स्कूल बनाने के बाद केवल 150 छात्राएं ही रह गईं, जबकि संपन्न परिवारों के छात्र निजी विद्यालयों में प्रवेश लेने लगे।
शिक्षकों के तबादले पर मंत्री का बयान
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा, लोकसभा और उपचुनाव के चलते शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से परामर्श लेकर स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए।
पुलिस भर्ती में गड़बड़ियों की जांच
मंत्री ने पुलिस भर्ती में गड़बड़ियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पर एक्सपर्ट कमेटी गठित की गई है, ताकि कोई निर्दोष अभ्यर्थी अपने हक से वंचित न हो। कमेटी की रिपोर्ट के बाद मंत्रिमंडल में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सरपंचों के कार्यकाल को लेकर कहा कि एक भी सरपंच का कार्यकाल कम नहीं किया जाएगा और इस मामले में जो भी उचित होगा, वह कदम उठाया जाएगा। मंत्री मदन दिलावर ने इस अवसर पर पंचायती राज विभाग और शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और संबंधित विभागों को सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।