दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार घटी है यह घटना
सोल : दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने देश में मार्शल लॉ लागू करने के असफल प्रयास के लिए अस्थायी रूप से निलंबित राष्ट्रपति यून सुक-योल के लिए गिरफ्तारी वारंट को मंजूरी दे दी है। योनहाप समाचार एजेंसी ने मंगलवार को इस बारे में रिपोर्ट दी। यह घटना दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार घटी है, जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अदालत के आदेश में देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय को 48 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे यून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकें। रिपोर्ट में बताया गया कि यून ने मार्शल लॉ की घोषणा करते हुए दावा किया था कि विपक्ष उत्तर कोरिया के साथ सहानुभूति रखता है और ‘विद्रोह’ की साजिश रच रहा है। हालांकि, संसद ने राष्ट्रपति की घोषणा को नकारते हुए कुछ ही घंटों बाद मार्शल लॉ को हटाने के लिए मतदान किया। संवैधानिक न्यायालय 11 जून, 2025 तक इस मामले पर अंतिम निर्णय देगा। इस दौरान यून को पद से निलंबित कर दिया जाएगा और वह देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अंतिम निर्णय तक एक अंतरिम राष्ट्रपति कार्यभार संभालेंगे।