यह इस्तीफा उनकी असहमति, असंतोष और उस व्यवस्था के प्रति संकेत है
नई दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे को लेकर बड़ा दावा किया है। पार्टी का कहना है कि इस्तीफे की वजह महज स्वास्थ्य नहीं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा गंभीर और “गहरे कारण” हैं, जो सरकार और सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को दावा किया कि सोमवार को हुई राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों और उसमें वरिष्ठ मंत्रियों की अनुपस्थिति से जुड़ी घटनाओं ने उपराष्ट्रपति को आहत किया और यही उनका इस्तीफे का असली कारण हो सकता है।
रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, धनखड़ जी नियमों और मर्यादा के प्रति बेहद सजग थे। लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि उनकी भूमिका की लगातार अनदेखी हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा और किरेन रीजीजू जानबूझकर बैठक में शामिल नहीं हुए और इसकी सूचना भी उपराष्ट्रपति को नहीं दी गई।
कांग्रेस नेता ने कहा, यह इस्तीफा उनकी असहमति, असंतोष और उस व्यवस्था के प्रति संकेत है जो उन्हें वहां तक ले गई थी। यह सिर्फ एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं है, यह एक राजनीतिक संदेश है। फिलहाल सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।