राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति है पूरी तरह गंभीर
भोपाल : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक हाथियों की मृत्यु के मामले की आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपातकालीन बैठक ली और दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने हाथियों की मृत्यु के संबंध में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इस घटना के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के लिए एक उच्च स्तरीय दल तत्काल घटनास्थल उमरिया जिले के लिए रवाना हो । सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर 24 घंटे में विस्तृत प्रतिवेदन दिया जाए।
डॉ. यादव ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है।