डॉक्टरों का आंदोलन जारी, करीब 11 घंटे तक पूछताछ की
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व राचार्य संदीप घोष से पूछताछ की, जबकि पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टर संस्थान में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। सीबीआई कार्यालय में अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से पूछताछ ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही संघीय एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उनके बेलियाघाटा स्थित घर की तलाशी ली थी। वर्ष 2021 से अस्पताल कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। पिछले 10 दिनों में अब तक सीबीआई उनसे 100 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है।