पिंजड़ा ट्रायल करने के चक्कर में वनकर्मी आधे घंटे तक फंसा रहा
लखीमपुरः महेशपुर के इमलिया गाँव में बाघ पकड़ने गया एक वनकर्मी मुख़्तार एक चूक से खुद पिंजड़े में क़ैद हो गया। आधे घंटे तक वह पिंजड़े में फंसा रहा। साथी वनकर्मियों ने पिंजड़े के गेट का कड़ी मशक़्क़त कर हुक तोड़कर उसे बाहर निकाला। तब जाकर उसने राहत की सांस ली। मंगलवार को बाग ने अचानक हमला कर इमलियापुर निवासी युवक को मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में संबंधित अफ़सरों का कहना है कि पिंजड़ा ख़राब था, इसे अलग रखा गया था, लेकिन न जाने कैसे मुख़्तार इसका ट्रायल लेने लगा, जैसे ही उसने पिंजड़े के अंदर पैर रखा शटर गिरा और वह क़ैद हो गया। बाघ को पकड़ने के लिए आधा दर्जन पिंजड़े रखे गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए दर्जनभर कैमरे, ड्रोन आदि उपकरणों का सहारा लिया जा रहा है। इस घटना से ये भी साफ है कि अप्रशिक्षित वनकर्मियों को बाघ पकड़ने में लगाया गया है, ग़नीमत थी कि पिंजड़े में बाघ नहीं था नहीं तो वह बाघ उसका शिकार भी कर लेता।
वायरल हुआ विडियोः
पिंजड़े में क़ैद वनकर्मी की वायरल तस्वीर व वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी जिले महेशपुर इमलिया गांव का है। पिंजरे में बंद होने के बाद वनकर्मी घबरा कर रोने लग गया था। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी उसे बाहर निकालने में जुट गए और सफलता मिली।