विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन मोड में शिक्षण जारी रखने की अनुमति दी गई
चंडीगढ़,संवाददाता : पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात अभी भी सतर्कता की स्थिति में हैं। सोमवार शाम को जालंधर में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखे जाने के बाद मंगलवार को पांच जिलों अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखा गया। साथ ही अमृतसर और होशियारपुर (दसुआ, मुकेरियां) में रात के समय ‘ब्लैकआउट’ भी किया गया।
अमृतसर और पठानकोट में कॉलेज व विश्वविद्यालयों में कक्षाएं रद्द कर दी गईं, हालांकि विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन मोड में शिक्षण जारी रखने की अनुमति दी गई। जिला प्रशासन ने बताया कि अमृतसर में मंगलवार सुबह से हालात सामान्य होने पर आमजन अपने दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकल सकते हैं।
बिजली बहाल, एयरपोर्ट पर असर
अमृतसर में सोमवार रात 11:42 बजे बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन इससे पहले अंधेरे और हवाई अड्डे के बंद रहने के कारण इंडिगो की एक फ्लाइट को दिल्ली लौटना पड़ा।
जालंधर में ड्रोन गिराया, सुरक्षा अलर्ट जारी
सोमवार शाम जालंधर के मंड गांव के पास संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सशस्त्र बलों ने तत्काल कार्रवाई कर उसे मार गिराया। उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी दी कि रात 10:45 बजे चेतावनी जारी की गई और लोगों को परामर्श दिया गया कि यदि कहीं मलबा दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें, और स्वयं उसके पास न जाएं।
हालात नियंत्रण में, मगर एहतियात बरकरार
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में बाजारों और सार्वजनिक जीवन में सामान्यता लौटी है। लेकिन एहतियात के तौर पर कुछ क्षेत्रों में स्कूल बंद और रात्रिकालीन सतर्कता बनाए रखी गई है। पंजाब की पाकिस्तान से 553 किलोमीटर लंबी सीमा होने के चलते सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है।