अलग-अलग एग्जिट पोल्स से ऐसे संकेत, वहीं, इंडिया गठबंधन दोनों ही राज्यों में बढ़त बनाए है
हरियाणा/ कश्मीरः एक बड़े मीडिया हाउस के एग्जिट पोल में हरियाणा और कश्मीर में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। कश्मीर में 90 में से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, भाजपा के 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं। पीडी को 4 से 7 और अन्य को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं।वहीं, इंडिया गठबंधन दोनों ही राज्यों में बढ़त बनाए हुए है। जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में मतदान हुआ था।
उधर हरियाणा के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि यहां भाजपा को राज्य में 15 से 29 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस के खाते में 44 से 54 सीटें आ सकती हैं। जेजेपी+ को 1, इंडिया+ को 1 से 5, आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और अन्य को 4 से 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।