हाईवे किनारे अवैध रूप से पार्क की थी स्कॉर्पियो
हाथरस,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक बार फिर सत्ता के रौब और प्रशासनिक व्यवस्था की अवहेलना का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश को ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है।
क्या है मामला?
यह घटना हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली चौराहे की है। जानकारी के अनुसार, चौधरी तपेश ने अपनी स्कॉर्पियो कार को हाईवे किनारे अवैध रूप से पार्क कर दिया, जिससे इलाके में जाम लग गया। जब ट्रैफिक सिपाही एसपी सिंह ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा, तो तपेश भड़क उठे और सिपाही से अभद्र भाषा में बात करने लगे। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह पुलिसकर्मी को कहते हैं – चल हट, भाग यहां से। उनकी गाड़ी पर ‘विधायक’ लिखा हुआ और बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ देखा गया।
सिपाही की सख्त नसीहत
वीडियो में सिपाही तपेश को फटकारते हुए कहते हैं: आप अपने पिता का नाम बदनाम कर रहे हैं। सड़क पर जाम लगा रहे हैं और ऊपर से बदतमीजी कर रहे हैं। करीब 3-4 मिनट तक बहस चलती रही। इस दौरान चौधरी तपेश ने धमकी भरे लहजे में सिपाही को “देख लेने” की बात भी कह डाली।
सड़कों पर जाम, लोग परेशान
घटना के वक्त सड़क पर कई गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। लोग हॉर्न बजाते नजर आए, लेकिन विधायक पुत्र की “अकड़” में कोई कमी नहीं आई। वहीं, मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।
सोशल मीडिया पर निंदा की बौछार
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इसे सत्ता के दुरुपयोग और अभद्र व्यवहार का उदाहरण बताते हुए बीजेपी नेतृत्व से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।