पारिवारिक कंपनियों ने सहारा प्रमोटर्स के खाते में डाले ज़मीनों की खरीद के पैसे
भोपाल,संवाददाता : विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक पर सहारा समूह की बेशकीमती जमीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बुधवार को इन आरोपों को उठाते हुए कहा कि पाठक ने भोपाल, जबलपुर, और कटनी में 310 एकड़ जमीन बेहद कम कीमत पर खरीदी, जबकि इन ज़मीनों का बाजार मूल्य करीब 1000 करोड़ था। सपा का आरोप है कि संजय पाठक ने इन ज़मीनों को 90 करोड़ में ख़रीदा , जबकि वास्तविक कीमत कहीं अधिक थी। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सहारा समूह की संपत्तियां बेची जा सकती हैं, लेकिन उस बिक्री की राशि को सेबी-सहारा के ज्वाइंट अकाउंट में डाला जाना चाहिए था। आरोप है कि पारिवारिक कंपनियों ने इन ज़मीनों की खरीद के पैसे को सहारा प्रमोटर्स के खाते में डाल दिया। इसके अलावा, सपा ने यह भी आरोप लगाया कि पाठक ने इन ज़मीनों की रजिस्ट्री करने में स्टाम्प चोरी की है।
सौदेबाजी की डिटेल्स:
- भोपाल (11 मील चौराहा)
- एकड़: 110
- मार्केट रेट: करीब 600 करोड़
- सौदा हुआ: 48 करोड़
- जबलपुर (गोरखपुर, तेवर)
- एकड़: 100
- मार्केट रेट: करीब 200 करोड़
- सौदा हुआ: 20 करोड़
- कटनी (चाका बाईपास)
- एकड़: 100
- मार्केट रेट: करीब 180 करोड़
- सौदा हुआ: 22 करोड़