सपा जब भी हारती है तो लगाती है बेबुनियाद आरोप, डिप्टी सीएम
अयोध्या,संवाददाता : मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जारी मतगणना के 16वें राउंड के बाद भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 40,000 वोटों से बढ़त बना ली है। 10वें राउंड तक भाजपा को 53,183 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 24,588 वोट प्राप्त हुए। भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उन्होंने दावा किया कि अफवाहों के कारण पहले कुछ इलाके प्रभावित हुए थे, लेकिन अब मिल्कीपुर ने भाजपा के काम को स्वीकार किया है। उन्होंने दिल्ली में भी विपक्ष के अहंकार के टूटने का संकेत दिया। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए और कहा, “यह शासन-सत्ता का चुनाव था, जिसमें पूरी तरह से बेईमानी हुई। चुनाव में कई अनियमितताएं और गंभीर आरोप लगाए गए।” सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चुनाव आयोग के सामने कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार: ‘भाजपा की जीत तय’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, वहीं मिल्कीपुर में भी भाजपा की जीत तय है।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है।
Related Tags: