संप्रग के मुकाबले राजग सरकार में मुद्रास्फीति रही नियंत्रित
नई दिल्ली, संवाददाता : खुदरा मुद्रास्फीति दर जून में घटकर 2.1 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले छह वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इस आर्थिक उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की मुद्रास्फीति से निपटने की रणनीति की सराहना की है।
भाजपा का कहना है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन में अब तक औसत मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत रही है, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौर में यह औसत 8.1 प्रतिशत था।
अमित मालवीय ने कांग्रेस शासन पर साधा निशाना
भाजपा के आईटी विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, जनवरी 2012 से अप्रैल 2014 के बीच संप्रग शासन में 28 में से 22 महीने ऐसे थे जब मुद्रास्फीति 9% से अधिक रही। कई बार यह दोहरे अंकों तक भी पहुंच गई थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने मुद्रास्फीति को लगातार 5% से नीचे बनाए रखा और यह कभी भी 8% से ऊपर नहीं गई।
एनएसओ की रिपोर्ट में खुलासा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, सब्जियों, दालों, मांस और दूध जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के कारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर जून में घटकर 2.1% पर आ गई है। मई 2025 में यह दर 2.82% और जून 2024 में 5.08% थी। भाजपा का कहना है कि महंगाई को नियंत्रण में रखने में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों, निगरानी और वैश्विक आर्थिक समझदारी की बड़ी भूमिका रही है।