बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास रोड पर घटना
लालगंज (रायबरेली) : बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे अंबरपीर मजरे डिहवा निवासी अमित कुमार यादव (28) पुत्र उमाशंकर यादव बाइक से जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।