बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने पुष्टि की
बीजापुर,छत्तीसगढ़,संवाददाता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है। पुलिस सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर ऑपरेशन चलाते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं। घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया है। बस्तर संभाग के आईजीपी सुंदर राज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया है, और मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुलिस बल ने जंगलों के भीतर नक्सलियों के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुठभेड़ के दौरान किसी और बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।