अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण वर्ग में क्रीमीलेयर लागू करने के संबंध में किया था विरोध
नयी दिल्लीः अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण वर्ग में क्रीमीलेयर लागू करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में भारत बंद’ का मिला जुला असर देखने को मिला। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि किसी भी आंदोलनकारी संगठनों ने भारत बंद के संबंध में दिल्ली के बाजार संगठनों से संपर्क नहीं किया था इसलिए राजधानी के सभी 700 बाजारों के साथ 56 औद्योगिक क्षेत्रों में गतिविधियां सामान्य रहीं। उत्तर प्रदेश में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा,हालांकि बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल कर और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष झंडे बैनर लहरा कर अपने विरोध का इजहार किया।राष्ट्रीय राजधानी-एनसीआर में बंद बेअसर रहा। राजधानी के बाजार खुले रहे और सड़कों पर यातायात भी आमदिनों की तरह सामान्य रहा।