28 सितंबर को ही होना था अनावरण, आचार संहिता की वजह से हुआ था कार्यक्रम स्थगित
चंडीगढ़,संवाददाता : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज घोषणा की कि मोहाली हवाई अड्डे पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण 04 दिसंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शहीद भगत सिंह के नाम पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को होना था, लेकिन मोहाली के एक गांव में पंचायत चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था।
इस बीच, एयरपोर्ट चौक पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। ये कार्यकर्ता सोमवार सुबह भाजपा द्वारा दिए गए ’72 घंटे का अल्टीमेटम’ के बाद प्रतिमा के अनावरण के लिए वहां पहुंचे थे। भाजपा नेता फतेह जंग बाजवा ने रविवार को घोषणा की थी कि अगर सोमवार सुबह तक प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता और नेता खुद ही इसका अनावरण करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सस्ती राजनीति कर रही है।
























