नया जत्था मंगलवार सुबह ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ भगवती नगर स्थित यात्री निवास से रवाना हुआ
जम्मू, संवाददाताः श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार सुबह रवाना हुआ। जम्मू में हो रही लगातार बारिश के बीच ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ भगवती नगर स्थित यात्री निवास से बाबा बर्फानी के पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्री 248 वाहनों के बेड़े में जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, “आज सुबह 6388 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ यात्रा गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।