प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के न रुकने से यात्री कर रहे दिक्कतों का सामना
बाराबंकी, संवाददाताः विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ के निवासियों की परेशानियों को देखते हुये लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया जाए, जिससे वैष्णों देवी, हरिद्वार तथा दिल्ली, मुम्बई तथा अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन से गाड़ी उपलब्ध हो सके। उक्त अनुरोध भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को स्थानीय सांसद तनुज पुनिया स्थानीय जनता की मांग पर पत्र लिखकर किया। रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में तनुज पुनिया ने बताया कि, उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया कि, हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की गाड़ियों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा के लिये लखनऊ या महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है जबकि, प्रमुख स्थानों को जाने वाली ट्रेने हैदरगढ़ से होकर गुजरती है लेकिन उनका ठहराव न होने के कारण उनकी यात्रा हैदरगढ़ से नहीं हो पाती है।
इसलिये सांसद तनुज पुनिया ने ट्रेन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, कुम्भ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस टेन का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किये जाने का अनुरोध रेल मंत्री से किया है। सांसद तनुज पुनिया ने रेल मंत्री के संज्ञान में लाते हुये पत्र में लिखा है कि, लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर इसलिये भी जरूरी है। स्थानीय नागरिकों को लखनऊ या महाराजा बिजली पासी स्टेशन तक पहुंचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे कभी-कभी उनकी ट्रेनें छूट जाती हैं। जिससे वह अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं इससे न केवल समय और धन की हानि होती है, बल्कि यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लम्बी दूरी की ट्रेनों के हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से न केवल यात्रियों की कठिनाइयां कम होंगी बल्कि हैदरगढ़ क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज होगा और स्थानीय व्यापार व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। सांसद तनुज पुनिया ने रेल मंत्री से ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाई किये जाने का आग्रह किया है।