बीजेपी विधायक दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
दिल्ली,संवाददाता : ईद के मौके पर जहां प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ बांट रहे हैं, वहीं बीजेपी के विधायक मुसलमानों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में ईद और रामनवमी के दौरान मीट की दुकानों को लेकर बयानबाजी की गई थी, और अब नमाज को लेकर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।
शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताया। चिट्ठी में करनैल सिंह ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने से आम लोगों को परेशानी होती है और यातायात में बाधा आती है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने-अपने धर्मों का पालन करने का अधिकार है, लेकिन सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात को प्रभावित नहीं होना चाहिए। बीजेपी विधायक चंदन चौधरी ने करनैल सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि चिट्ठी बहुत सोच-समझकर लिखी गई होगी और इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमेशा नमाज, अजान, और मीट की दुकानों पर ऐतराज जताते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब बीजेपी के पास कोई अन्य मुद्दा नहीं होता, तो वे धर्म के नाम पर राजनीति करने में जुट जाते हैं। आल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने भी बीजेपी विधायक करनैल सिंह के बयान पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि हाल के समय में नफरत फैलाने वाले बयान बढ़ गए हैं और कई लोग मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सड़कों पर जगरातों और कावड़ यात्रा का आयोजन होता है, लेकिन मुस्लिम समाज ने कभी इसका विरोध नहीं किया।