हरियाणा में यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के तहत की जा रही है
नई दिल्ली,संवाददाता : दिल्ली में चल रही तोड़फोड़ को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार भी अवैध कब्जों को हटाने के लिए एक्टिव हो गई है। इसके तहत गुरुग्राम में तमाम अवैध धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सात दिन में अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण कराने वाले लोग स्वयं कब्जा हटा लें। अन्यथा सरकार की ओर से बुलडोजर चलवा दिया जाएगा। हरियाणा में यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के तहत की जा रही है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध निर्माण पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
दिल्ली में अतिक्रमण पर कार्रवाई से सियासी भूचाल
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कई जगह बुलडोजर चलवाकर सरकारी जमीनें खाली कराई हैं। इसकों लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की रेखा सरकार पर बड़ा सियासी हमला बोला। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की रेखा सरकार को बुलडोजर कार्रवाई रोकने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया। पहले वन विभाग ने अरावली क्षेत्र में बुलडोजर चलवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।