चेन्नई सुपर किंग्स की पोस्ट ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली,संवाददाता : पूर्वी अफ़गानिस्तान के कुनार प्रांत में हाल ही में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 800 से अधिक लोगों की जानें गईं और 2,800 से ज्यादा घायल हुए—यह जानकारी प्रसारित स्रोतों से सामने आई है। इस आपदा के बीच अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी पूरी मैच फीस और व्यक्तिगत दान पीड़ितों को देने की घोषणा की है।
टी20 मैच की पूरी मैच फीस दान
नेशनल क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ खेले गए तृणीय श्रृंखला मैच की संपूर्ण मैच फीस और अतिरिक्त व्यक्तिगत योगदान कुनार में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दान करने का संकल्प लिया है ।
रीजनल लिस्ट ए टूर्नामेंट से भी योगदान
इसके अलावा खोस्त प्रांत में जारी रीजनल लिस्ट ए टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ी भी अगले दिन अपना दान एकत्र करेंगे, जिसे तुरंत कुनार प्रभावितों तक पहुँचाया जाएगा। टी20 मुकाबले से पहले, अफगानिस्तान और यूएई क्रिकेट टीमों ने भूकंप पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। आईपीएल फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अफगान खिलाड़ियों और आम जनता के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। उनका संदेश था: हम आपके साथ हैं। इस कठिन समय में आशा और शक्ति आपको फिर से उठने में मदद करे।
भूकंप की गंभीरता और राहत प्रयास
यह 6.0 तीव्रता वाला भूकंप 1 सितंबर 2025 को देर रात आया, जिसने पूर्वी अफगानिस्तान को झकझोर दिया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कुनार में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई और 2,800 से ज्यादा घायल घोषित किए गए हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में 1,100 से अधिक जान-माल की हानि और 3,500 से अधिक घायल होने की बात भी सामने आई है । भूकंप के बाद अनगिनत घर नष्ट हो गए और रहने वाले लोग बुनियादी राहत सामग्री न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं।