विभिन्न कार्यक्रमों की करीब 1,300 उनकी अनूठी फोटो प्रस्तुत की गईं
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन के मौके पर राजधानी में 17 से 30 सितंबर तक ‘अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी’ लगायी गयी, जिसमें मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को परिलक्षित करने वाले छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।इस प्रदर्शनी में मोदी के बचपन से लेकर युवावस्था तक, राजनीति में प्रवेश से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रचारक तक, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने के साथ-साथ विदेश यात्रा, विदेशी नेताओं से मुलाकात, विदेश में उनका स्वागत और सम्मान सहित, देश में उनकी लागू नीतियों, योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों की करीब 1,300 उनकी अनूठी फोटो प्रस्तुत की गयी है।