साल 2023 में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे
मारमारिस (तुर्की) : तुर्की के भूमध्यसागर से सटे तटीय शहर मारमारिस में सोमवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकलने लगे, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए।
तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) के अनुसार, भूकंप का केंद्र भूमध्य सागर में था और यह रात 2:17 बजे महसूस किया गया। भूकंप के झटके ग्रीस के रोड्स द्वीप सहित आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। मारमारिस के गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने जानकारी दी कि कुछ लोग घबराकर खिड़कियों और बालकनियों से कूद पड़े, जिससे उन्हें चोटें आईं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, कोई बड़ी क्षति या मौत की सूचना नहीं है।
तुर्की अक्सर भूकंप की चपेट में रहता है। साल 2023 में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 53,000 से अधिक लोग मारे गए थे और 11 प्रांतों में भारी तबाही हुई थी। उस त्रासदी में सीरिया के उत्तरी हिस्सों में भी 6,000 मौतें हुई थीं।