बोले — “अब खत्म हो दहेज की यह भयावह प्रथा”
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, जिन्हें एक ब्लॉकबस्टर परफॉर्मर के रूप में जाना जाता है, ने छत्तीसगढ़ की एक 23 वर्षीय महिला मनीषा गोस्वामी की मौत पर गहरा दुख और गुस्सा जताया है। मनीषा ने अपनी शादी के 10 महीने बाद दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस दर्दनाक घटना पर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए समाज से दहेज प्रथा खत्म करने की अपील की है।
राजकुमार राव का भावुक संदेश
इस घटना से दुखी होकर राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीषा के वायरल वीडियो को शेयर किया और लिखा — यह बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर है। अब समय आ गया है कि हम अपने देश में इस भयावह दहेज प्रथा को खत्म करें। एक-दूसरे को इस कुप्रथा से बचने के लिए प्रेरित करें। दहेज को ‘ना’ कहें। राजकुमार राव का यह सख्त और संवेदनशील संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूज़र्स ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सुधार की मांग की है।
मनीषा ने वीडियो में सुनाई अपनी पीड़ा
रायपुर की रहने वाली मनीषा गोस्वामी ने मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपने पति आशुतोष गोस्वामी और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया था। रोते हुए मनीषा ने कहा था — मैं अपने ससुराल वालों के लगातार उत्पीड़न से परेशान हो चुकी हूं। मेरे पति ने बिना कारण दो बार मेरे साथ मारपीट की और मेरी सास ने हमेशा अपने बेटे का साथ दिया। मेरी शादी को 10 महीने हुए हैं, लेकिन मुझे इन 10 महीनों में 10 दिन भी खुशी नहीं मिली। वीडियो में उन्होंने यह भी बताया था कि वे अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान थीं और उनके पिता ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि लगातार उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के चलते उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीषा द्वारा छोड़े गए वीडियो और चैट रिकॉर्ड को सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है। परिवार वालों का कहना है कि दहेज के लिए की जा रही मांग और घरेलू हिंसा ने उनकी बेटी की जान ले ली।
सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल
राजकुमार राव के अलावा कई सोशल मीडिया यूज़र्स और महिला अधिकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि आज के आधुनिक समाज में भी दहेज जैसी कुप्रथा का जीवित रहना शर्मनाक है। कई लोगों ने सरकार से सख्त कार्रवाई और महिला सुरक्षा कानूनों के सख्त पालन की मांग की है।






















