दुनिया के 40 प्रतिशत से अधिक रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन, संचार और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत दुनिया में सबसे गतिशील देश
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने देश पर गर्व करते हुए कहा कि भारत में जहां 120 करोड़ मोबाइल फोन और 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40 प्रतिशत से अधिक रियल-टाइम डिजिटल लेन-देन होते हैं, जहां डिजिटल कनेक्टिविटी अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रभावी साधन साबित हुई है। भारत दूरसंचार और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी के मामले में दुनिया के सबसे गतिशील देशों में से एक है। मोदी ने आईटीयू डबल्यूटीएसए 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का शुभारंभ करते हुए कहा कि वहां वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा भी वैश्विक भलाई का माध्यम बनेगी।























