विकसित भारत के लिए विकसित राज्य अनिवार्य
नई दिल्ली,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक की थीम ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047’ रखी गई है, जो देश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की दिशा में केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों को रेखांकित करती है।
‘टीम इंडिया’ के संकल्प को मजबूत करेगा यह मंच
बैठक में इस बात पर विशेष जोर रहेगा कि राज्य कैसे देश की विकास यात्रा के आधार स्तंभ बन सकते हैं। बयान के अनुसार, यह बैठक सभी राज्यों को साथ लेकर चलने और “टीम इंडिया” की भावना को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
“विकसित भारत तभी संभव है जब राज्य विकसित हों।” — नीति आयोग
चर्चा के प्रमुख बिंदु:
- विकसित भारत @2047 के लिए राज्यों की रणनीतिक भूमिका
- उद्यमिता को बढ़ावा देने के उपाय
- कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना
- स्थायी रोजगार सृजन के लिए केंद्र-राज्य समन्वय
- राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन (13-14 दिसंबर, 2024) में तय विषयों पर आम सहमति बनाना
कौन होंगे शामिल?
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (अध्यक्ष)
- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल
- केंद्रीय मंत्रीगण
- नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य एवं सीईओ
- केंद्र सरकार के सचिव और राज्यों के मुख्य सचिव