एक संजीदा कलाकार, विनम्र व्यक्तित्व और एक प्रेरणादायक जीवन उनकी यादें सदा जीवित रहेंगी
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर दुख का साया छा गया है। ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर का यादगार किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार देर रात अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले, 19 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली।
सेना से सिनेमा तक का सफर
अभिनेता बनने से पहले अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में लगभग 25 वर्षों तक सेवाएं दीं। अभिनय की शुरुआत उन्होंने जीवन के उत्तरार्ध में की, लेकिन रंगमंच के महान कलाकारों पंडित सत्यदेव दुबे, विजया मेहता और सुलभा देशपांडे के साथ उनके लंबे समय तक जुड़ाव ने उन्हें मंच से लेकर सिनेमा तक एक मजबूत अभिनेता बनाया।
फ़िल्म और टेलीविज़न दोनों में छाप
अच्युत पोतदार ने 1980 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं: 3 इडियट्स, फरारी की सवारी, दबंग 2, आर…राजकुमार, भूतनाथ, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता, दाग: द फायर, आक्रोश वहीं टेलीविज़न में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उनके यादगार सीरियल्स में: भारत एक खोज, शुभ मंगल सावधान, ऑल द बेस्ट शामिल हैं।
अंतिम संस्कार आज शाम
अच्युत पोतदार की बेटी अनुराधा पारस्कर ने जानकारी दी कि अंतिम संस्कार आज 19 अगस्त की शाम 4 बजे, ठाणे में किया जाएगा। इस अवसर पर परिवारजन और करीबी मित्र ही उपस्थित रहेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
पोतदार के निधन की खबर सबसे पहले कई मराठी न्यूज चैनलों द्वारा साझा की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हिंदी और मराठी दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों व दर्शकों में शोक की लहर है।