पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज लेकर आए हैं ओटीटी सीरीज
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्मकार सूरज बड़जात्या को उनकी नई ओटीटी सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ के लिए शुभकामना दी है। सूरज बड़जात्या ने ‘बड़ा नाम करेंगे’ के जरिये ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है, और यह सीरीज सोनी लिव पर सात फरवरी से स्ट्रीम हो रही है। सलमान खान और सूरज बड़जात्या के बीच एक लंबा और सफल सहयोग रहा है। दोनों ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बड़ा नाम करेंगे’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’! सूरज, देवांश और पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं। यह सीरीज कुछ खास होने वाली है।” सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, ज़मील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियम्वदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे।