सिर में हल्की चोट के बावजूद सनबर्न फेस्टिवल में किया परफॉर्म
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड की चर्चित डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही 20 दिसंबर 2025 को मुंबई में एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गईं। वह सनबर्न फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल डीजे डेविड गुएटा के साथ परफॉर्म करने जा रही थीं, तभी अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर एक नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नोरा को सिर में हल्की चोट (माइल्ड कंकशन) आई। हालांकि, डॉक्टरों की आराम की सलाह के बावजूद उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को प्राथमिकता दी और स्टेज पर पहुंचकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह दुर्घटना दोपहर करीब 4 बजे अंधेरी वेस्ट के लिंक रोड पर हुई। नशे में धुत ड्राइवर की कार ने नोरा फतेही की मर्सिडीज को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा। हादसे के तुरंत बाद नोरा की टीम उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें कोई गंभीर आंतरिक चोट या ब्लीडिंग नहीं हुई है, केवल हल्का कंकशन है। मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ ड्रंक ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर नोरा का बयान
नोरा फतेही ने खुद इस हादसे की जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा,
“यह बहुत डरावना और ट्रॉमेटिक पल था। टक्कर के बाद मैं कार में उछल गई और सिर खिड़की से टकरा गया। कुछ पल के लिए जिंदगी आंखों के सामने घूम गई।” उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। साथ ही लिखा, “2025 में भी यह बात दोहरानी पड़ रही है, हैरानी होती है। भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा और सुरक्षित हूं।”
प्रोफेशनल कमिटमेंट से पीछे नहीं हटीं
चोट लगने के बावजूद नोरा फतेही ने सनबर्न फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और डेविड गुएटा के साथ स्टेज शेयर किया। इस दौरान उन्होंने डेविड गुएटा और सियारा के साथ अपने आने वाले इंटरनेशनल सिंगल की झलक भी दिखाई। आठ साल बाद भारत लौटे डेविड गुएटा का ‘मोनोलिथ शो’ दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा, वहीं नोरा की हिम्मत और जज्बे की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
























